नयी दिल्ली , दिसंबर 09 -- रेल और जल शक्ति राज्यमंत्री वी सोमन्ना ने मंगलवार को रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर तिरुपति-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। यह ट्रेन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच रेल संपर्क को मजबूत करने के साथ तीर्थयात्रियों के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा के रूप में काम करेगी।

श्री सोमन्ना ने कहा कि यह ट्रेन आंध्र प्रदेश की दक्षिण तटीय पट्टी से शिरडी के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा है। यह भारत के दो प्रमुख तीर्थस्थल तिरुपति और शिरडी को जोड़ती है। इसके माध्यम से श्रद्धालु बिना रुकावट और आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन को एक तरफ पूरी यात्रा में लगभग 30 घंटे का समय लगेगा। यह ट्रेन नेल्लोर, गुंटूर, सिकंदराबाद, बीदर, मनमाड़ समेत कुल 31 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी और यात्रियों को लगभग 30 घंटे में गंतव्य तक पहुंचाएगी।

श्री सोमन्ना ने इस मौके को चार राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि भारतीय रेलवे केवल परिवहन का माध्यम नहीं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों और संस्कृतियों को जोड़ने वाली जीवन रेखा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस ट्रेन से न केवल तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां भी मजबूत होंगी। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में शैव मंदिर परली वैजनाथ भी शामिल है।

श्री सोमन्ना ने आंध्र प्रदेश में रेल अवसंरचना की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक 1580 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गई हैं और पूरी रेल व्यवस्था विद्युतीकृत हो चुकी है। राज्य में 73 अमृत स्टेशन, 800 फ्लाईओवर और पुल, 110 लिफ्ट और 40 एस्केलेटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही, 16 जोड़ी वंदे भारत और 6 जोड़ी अमृत भारत ट्रेन सेवाओं की शुरुआत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित