भोपाल , दिसंबर 31 -- रेलवे द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के यात्रियों को रेलवन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर अब 3 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से प्रायोगिक रूप से आगामी छह माह की अवधि के लिए लागू की जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि वर्तमान में रेलवन ऐप पर केवल आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की राशि बोनस कैशबैक के रूप में प्रदान की जाती है, जबकि नई व्यवस्था के अंतर्गत 14 जनवरी 2026 से रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की सीधी छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह छूट आर-वॉलेट को छोड़कर अन्य सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से रेलवन ऐप पर की गई अनारक्षित टिकट बुकिंग पर लागू होगी, जबकि आर-वॉलेट से बुकिंग की स्थिति में पूर्ववत 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की व्यवस्था जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित