तिरुपति , दिसंबर 07 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तिरुपति और साईनगर शिरडी को जोड़ने वाली एक नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को नौ दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे।
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 बजे होगा, जिसमें आंध्र प्रदेश के सड़क एवं भवन, अवसंरचना एवं निवेश मंत्री बी सी जनार्दन रेड्डी तिरुपति रेलवे स्टेशन पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के राजस्व मंत्री अनागनी सत्य प्रसाद, चित्तूर जिला परिषद के अध्यक्ष जी. श्रीनिवासुलु, तिरूपति के मेयर डॉ. आर. सिरीशा, तिरूपति के सांसद मद्दिला गुरुमूर्ति, विधायक अरनी श्रीनेवासुलु, एससीआर के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 17425/17426, गुडूर, गुंटूर, सिकंदराबाद, विकाराबाद और छत्रपति संभाजीनगर होकर चलेगी, जिससे तिरुपति और शिरडी के आध्यात्मिक केंद्रों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर संपर्क प्राप्त होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित