नयी दिल्ली , अक्टूबर 20 -- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का दौरा किया और त्योहारी सीज़न में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही का जायजा लिया। उन्होंने चौबीसों घंटे काम करने वाले रेल कर्मचारियों की सराहना करते हुये उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

रेलवे ने दिवाली के त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए 1 से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 विशेष ट्रेनों का संचालन किया। इस दौरान विशेष ट्रेनों से 1 करोड़ से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। रेलवे ने छठ महापर्व को देखते हुए 8,051 और विशेष ट्रेनें चलायी हैं।

रेलवे ने चालू त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। दिवाली और छठ के दौरान सुगम यात्रा के लिए रेलवे 12,011 विशेष ट्रेनें चला रहा है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान संचालित 7,724 ट्रेनों की तुलना में बहुत अधिक है।

रेलवे त्योहार में यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है। नियमित रेल सेवाओं के अलावा त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई यात्रा मांग को पूरा करने के लिए 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 के बीच 3,960 विशेष रेलगाड़ियों का सफलतापूर्वक संचालन किया है।

दिवाली और छठ के दौरान यात्री यातायात में अपेक्षित वृद्धि को और अधिक पूरा करने के लिए रेलवे आने वाले दिनों में लगभग 8,000 और विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बना रहा है।

ये विशेष रेलगाड़ियां भारतीय रेलवे के सभी जोनों में चलाई जा रही हैं, जिनमें उत्तर रेलवे (1919 रेलगाड़ियां), मध्य रेलवे (1998 रेलगाड़ियां) और पश्चिम रेलवे (1501 रेलगाड़ियां) सबसे अधिक संख्या में संचालित हो रही हैं। पूर्व मध्य रेलवे (1217) और उत्तर पश्चिम रेलवे (1217) सहित अन्य जोनों ने भी क्षेत्रीय यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त सेवाएं शुरू की हैं।

पूजा स्पेशल ट्रेनों के साथ ही आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए समर्पित होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, पेयजल सुविधा और स्वच्छ शौचालयों के प्रावधान के साथ, स्टेशनों पर यात्री आवागमन के प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया गया है।

नयी दिल्ली क्षेत्र में - जिसमें नयी दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, हज़रत निज़ामुद्दीन और शकूर बस्ती स्टेशन शामिल हैं - 16 से 19 अक्टूबर 2025 के दौरान कुल 15.17 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 13.66 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी, यानी 1.51 लाख यात्रियों की वृद्धि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित