बैतूल , दिसंबर 14 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के धाराखोह क्षेत्र में शनिवार को रेल पटरी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का करीब दो दिन पुराना शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही रानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक का पोस्टमार्टम घोड़ाडोंगरी अस्पताल में कराया गया है तथा उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर करण जनमेदा के अनुसार मृतक को शराब पीने की लत थी, जिससे लीवर में खराबी पाई गई। अत्यधिक शराब सेवन के कारण शुगर लेवल कम हो गया, जिससे वह उठ नहीं पाया। ठंड भी मौत का एक कारण हो सकती है। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित