कपूरथला , नवंबर 22 -- रेल डिब्बा कारखाना (आरसीएफ), कपूरथला ने बंगलादेश रेलवे के लिए रेल डिब्बों का निर्माण शुरूकिया है , जो आरसीएफ के कोच निर्माण में एक और मील का पत्थर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आरसीएफ को 200 रेल डिब्बों के एक्सपोर्ट ऑर्डर का मिला है, जिसके तहत आरसीएफ इस साल 20 कोच बनाएगा। इस में 8 एयर-कंडीशन्ड (एसी) कोच और 12 नॉन- एयर-कंडीशन्ड कोच शामिल हैं। ये कोच बंगलादेश रेलवे की ऑपरेशनल और पैसेंजर ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

पहले कोच शेल की प्रोडक्शन का आज औपचारिक उद्घाटन शेल असेंबली शॉप के सबसे सीनियर कर्मचारी श्री मनोहर लाल, एस एस ई /शेल ने किया। इस मौके पर श्री रवि कुमार, पी सी एम ई , श्री संजय अग्रवाल, पी सी एम एम , श्री बलदेव राज सी डब्लयू ई /शेल के साथ-साथ सीनियर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

आर सी एफ ने इससे पहले भी बंगलादेश रेलवे को 120 हाई-क्वालिटी रेल डिब्बे 2016-17 में निर्मित किये थे , जो बांग्लादेश रेलवे की खास ज़रूरतों के हिसाब से सफलतापूर्वक बनाए और सप्लाई किए थे। स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्ड मैनपावर और बेहतरीन काम के लिए कमिटमेंट के साथ रेल डिब्बा कारखाना आज ग्लोबल रेल मार्केट में भारत की बढ़ती मौजूदगी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित