रांची, सितंबर 30 -- एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया,नई दिल्ली एवं खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड तथा झारखंड एथलेटिक्स संघ,के संयुक्त तत्वाधान में 27 से 30 सितंबर तक बिरसा मुंडा स्टेडियम,मोराबादी,रांची में आयोजित 64वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप देश भर से भाग ले रहे 765 एथलीटों के बीच अंतिम दिन रेलवे स्पोर्ट्स एवं एसएससीबी के बीच काटे की टक्कर रही जिसमें रेलवे स्पोर्ट्स ओवर ऑल विजेता बना।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि शेखर जमुआर, निदेशक खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुची सिंह,डॉ0 सरोजनी लकड़ा, शिवेंद्र नाथ दुबे, संदीप सरकारिया, शिवेंद्र कुमार, रजनीश कुमार द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर चेयरमेन फाइनेंस कमिटी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया सह अध्यक्ष झारखंड ओलंपिक संघ, डॉ मधुकांत पाठक,झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सी डी सिंह,सचिव एस के पांडे , प्रभाकर वर्मा ,सिकंदर महतो, रणवीर सिंह, अजय नायक, बंधन टोप्पो, उमेश लोहरा डी एस ओ धनबाद, शशांक भूषण सिंह ,प्रभात रंजन तिवारी, योगेश यादव,आशु भाटिया, अनुभा खाखा का महत्वपूर्व सहयोग रहा।
वही टेक्निकल डेलीगेट कुलदीप सिंह,सोमनाथ मल्लिक, गिरीश मिश्रा, हनीफ इकबाल,अनवर हुसैन,मंच संचालक मो फरीद,अनिल कुजूर, बिनोद कुमार, शिव रमन, राजेश सिंह सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित