नयी दिल्ली , दिसंबर 17 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जब रेल लाइन पर यातायात चल रहा है तो इस स्थिति ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के निर्माण के कार्य की समय सीमा तय करना कठिन होता है इसलिए किसी स्टेशन के पुनर्निर्माण का समय इस वजह से निश्चित नहीं किया गया है।
श्री वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि ओडिशा में 59 रेलवे स्टेशन पर काम कर चल रहा है और वंदे भारत रेलों के शुरू करने के कारण इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। उनका कहना था कि मयूरभंज में तीन स्टेशन बन रहे हैं और उसमें करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया जा चुका है।
रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण कार्य के लिए सीमा सम्बन्धी सवाल पर उन्होंने कहा कि जब ट्रैफिक चल रहा हो तो उसमें काम करने में दिक्कत आती है इसलिए समय सीमा तय करना कठिन होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में कई राज्यों में रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण का काम चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित