रायपुर, जनवरी 10 -- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) द्वारा रायपुर रेल मंडल के हथबंद-तिल्दा नेवरा रेलखंड में रोड अंडरब्रिज निर्माण कार्य किया जाना है। इस दौरान गर्डर डी-लॉन्चिंग का कार्य प्रस्तावित है, जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने 11 और 12 जनवरी को कई यात्री गाड़ियों को रद्द एवं आंशिक रुप से रद्द किया है।
इस विकास कार्य का सीधा असर रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और इतवारी रेलखंड पर संचालित मेमू और पैसेंजर ट्रेनों पर पड़ेगा। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन तिथियों में कई यात्री गाड़ियां रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से किया जाएगा।
11 जनवरी को रद्द रहने वाली गाड़ियों में 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर , 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर , 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर , 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर ,58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर है।
इसी तरह 12 जनवरी को रद्द रहने वाली गाड़ियों में 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर , 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजरहै।
आंशिक रूप से संचालित गाड़ियों में 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू 11 जनवरी को यह ट्रेन झारसुगुड़ा से चलकर बिलासपुर में ही समाप्त होगी। 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू: 11 जनवरी को यह ट्रेन गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित