बैतूल , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई के बोरदेही मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर शनिवार देर रात एक शराबी बुजुर्ग द्वारा हंगामा किए जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। अत्यधिक नशे में धुत बुजुर्ग पटरियों के बीच खड़े होकर कपड़े उतारने लगा और बार-बार पटरियों पर लेटने का प्रयास करता रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग बार-बार पटरियों पर दौड़ रहा था। सौभाग्य से उस समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए लोगों ने तुरंत गेटमैन को सूचना दी। गेटमैन और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को पटरियों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
भीषण ठंड में अर्धनग्न अवस्था में होने से उसकी सेहत को भी खतरा था। घटना की जानकारी रेलवे सुरक्षा कर्मियों को दे दी गई है। आसपास के नागरिकों ने रेलवे फाटक क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी स्थितियों में समय रहते कार्रवाई हो सके। फिलहाल बुजुर्ग को सुरक्षित रखा गया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित