मुंबई , अक्टूबर 21 -- मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को मुंबई रेलवे पुलिस ने बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना कल देर रात उस समय हुई जब महिला लंबी दूरी की ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर अकेली इंतजार कर रही थी। कथित तौर पर शराब के नशे में धुत आरोपी उसके पास आया तथा उसे गलत तरीके से छुआ।

पीड़िता ने तुरंत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचित किया जिन्होंने प्लेटफॉर्म पर घूम रहे व्यक्ति को तुरंत ढूंढ निकाला और हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित