नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महिला) को हराकर पांचवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया। भारतीय खेल प्राधिकरण ने नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के खिलाफ कांस्य पदक जीतकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

फाइनल मैच में, रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महिला) को 5-1 से हराया। नवनीत कौर (नौंवे, 21वें, 54वें) ने शानदार हैट्रिक बनाकर अपनी टीम के ट्रॉफी जीतने के इरादे को पुख्ता किया। सलीमा टेटे (39वें) और संगीता कुमारी (52वें) ने भी एक-एक गोल करके मैच को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम से और आगे ले गए। वहीं, ज्योति ने (60वें) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महिला) के लिए आखिरी मिनट में सांत्वना गोल दागा और रजत पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित