नयी दिल्ली , अक्टूबर 30 -- रेलवे दिल्ली में मिली कामयाबी के बाद अब मुंबई, हावड़ा और जयपुर रेलवे स्टेशनों के साथ साथ देश के विभिन्न स्टेशनों पर 76 यात्री ठहराव क्षेत्र का निर्माण करेगा।

रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी इजाजत दे दी है। रेलवे ने यह निर्णय नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री ठहराव क्षेत्र की सफलता और सराहना के बाद लिया गया है।

रेलवे ने बताया है कि नियोजित नए होल्डिंग क्षेत्र मॉड्यूलर डिज़ाइन का पालन करेंगे और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएँगे। श्री वैष्णव ने इन सभी होल्डिंग क्षेत्र को 2026 के त्योेहारी सीज़न से पहले तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

रेलवे ने बताया है कि दिवाली और छठ के दौरान नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को नए विकसित होल्डिंग एरिया की मदद से संभाला गया, जिसे चार महीनों में तैयार किया गया है। यहां पर यात्री सुविधा केंद्र (स्थायी होल्डिंग एरिया) को लगभग 7,000 यात्रियों के ठहरने के लिए तैयार किया गया है। इसके कारण प्री-बोर्डिंग सुविधा और यात्री की तादाद में काफी वृद्धि हुई है। यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए इस केंद्र को रणनीतिक रूप से तीन क्षेत्रों टिकटिंग, पोस्ट-टिकटिंग और प्री-टिकटिंग में विभाजित किया गया है। इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए 150-150 शौचालय, टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और मुफ्त आरओ वाटर की सुविधा प्रदान की गयी है।

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार जिन स्टेशनों पर नए होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, उनमें मध्य रेलवे के मुंबई सीएसएमटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, नागपुर, नासिक रोड, पुणे, दादर, पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, भागलपुर, जसीडीह, पूर्व-मध्य रेलवे के पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पं. दीन दयाल उपाध्याय और पूर्वी तट रेलवे के भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और पुरी स्टेशन शामिल हैं।

वहीं, उत्तर रेलवे के नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हज़रत निज़ामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, लुधियाना, लखनऊ (एनआर), वाराणसी, अयोध्या धाम, हरिद्वार, उत्तर-मध्य रेलवे के कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, मथुरा, आगरा कैंट, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के गुवाहाटी,कटिहार और उत्तर- पश्चिम रेलवे जयपुर, गांधी नगर जयपुर, अजमेर, जोधपुर और रींगस भी नये होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे।

इसके अलावा रेलवे दक्षिण रेलवे के दक्षिण एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, कोयंबटूर जंक्शन, एर्नाकुलम जंक्शन, दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, तिरूपति, गुंटूर, काचीगुडा, राजमुंदरी और दक्षिण- पूर्वी रेलवे के रांची, टाटा और शालीमार भी नए होल्डिंग एरिया का निर्माण करेगा। इसके साथ ही दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे रायपुर, दक्षिण- पश्चिम रेलवे के एसएमवीटी बेंगलुरु, यशवंतपुर, मैसूरु, कृष्णराजपुरम, पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, उधना, सूरत, अहमदाबाद, उज्जैन, वडोदरा, सीहोर और पश्चिम -मध्य रेलवे के भोपाल, जबलपुर और कोटा स्टेशन पर भी नए होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित