बैतूल , दिसंबर 07 -- मध्यप्रदेश में मुलताई-नागपुर रेल खंड पर शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना मुलताई थाना क्षेत्र के कोहलिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर सामने आई। रेलवे पुलिस को प्रथम दृष्टया आशंका है कि युवक किसी ट्रेन से गिरा होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृत युवक की जेब से नागपुर से भोपाल तक का एक रेलवे टिकट मिला है। इस टिकट के आधार पर युवक की यात्रा से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। युवक के दोनों हाथों की कलाई पर 'जय श्री राम' लिखा हुआ स्थायी टैटू बना है, जबकि शरीर पर बने अन्य टैटू भी उसकी पहचान की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसकी तस्वीर और टैटू के निशान जिले के सभी थानों में भेजकर जानकारी प्रसारित की गई है।
रेलवे पुलिस टिकट नंबर, संभावित ट्रेन का समय, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक किस ट्रेन से सफर कर रहा था और वह कैसे ट्रैक पर गिरा। अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित