बैतूल , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला में शुक्रवार को एक ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक की पहचान आमला निवासी नकुल कटारिया (21) के रूप में हुई है। उसका सिर धड़ से अलग पाया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया है।

पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार रात कमानी पुलिया आमला के पास हुई। रात करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन के चालक ने पटरी पर शव देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद आमला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक नकुल रात आठ बजे अपनी दुकान से निकला था और देर रात उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। जांच अधिकारी रामेश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि ट्रेन चालक ने नकुल को पटरी पर लेटा हुआ देखा था। शरीर क्षत-विक्षत नहीं होने से पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।

मृतक नकुल कटारिया आमला के वार्ड क्रमांक तीन, कसारी मोहल्ला का निवासी था। वह एक ऑनलाइन डिलीवरी एजेंसी में कार्यरत था। उसके पिता कसार बर्तन बनाने का काम करते हैं। परिवार में बड़ा और छोटा भाई भी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में कर्ज की चर्चा सामने आई थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने प्रेम प्रसंग की संभावना से इंकार किया है। परिजनों ने शुक्रवार सुबह नकुल के हाथ पर लिखे नाम से उसकी पहचान की। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित