गोरखपुर , अक्टूबर 25 -- भारतीय रेल त्योहारों में यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए देश भर में 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चला रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, उधना, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, गोरखपुर, छपरा, सीवान बनारस, बलिया आदि प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से युक्त होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। रेलवे कर्मचारी 24 घंटे यात्रियोंं का मार्गदर्शन करने, व्यवस्था बनाए रखने और सभी को सुरक्षित रूप से अपने घर तक पहुंचाने में जुटे हैं ताकि वे अपने परिजनों के साथ त्योहार मना सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित