जयपुर , अक्टूबर 16 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गये अहम फैसलों से रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और रोज नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं।
श्री वैष्णव ने यहां खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं के लिए 65 छोटे और मध्यम स्टेशनों पर किये गये नये प्लेटफॉर्मों के निर्माण, उन्नयन और विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण करते हुये यह बात कही।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री मोदी की दूरदर्शिता और मार्गदर्शन के कारण ही रेलवे क्षेत्र में इतने परिवर्तन संभव हो पाये हैं। वह हमेशा ऐसी तकनीक को लाने पर बल देते है जिससे यात्रियों और आम लोगो को सुविधा मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित