हाजीपुर , जनवरी 25 -- पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह के दिशा-निर्देशन में रविवार को रेलवे कॉलोनी, हाजीपुर स्थित पोली क्लिनिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य जांच शिविर पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के सभी ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी कर्मचारियों के परिवार विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार के लिए लगाया गया था। स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में चिकित्सा विभाग मुख्यालय हाजीपुर का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित