धमतरी , दिसंबर 02 -- छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले में रेलवे स्टेशन के आसपास वर्षों से बने अतिक्रमण पर मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। बड़ी रेल लाइन के विस्तार और नए स्टेशन निर्माण कार्य के बीच रेलवे टीम, राजस्व विभाग तथा पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान कब्जाधारियों और अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते के अधिकारियों के बीच जमकर विवाद भी हुआ। स्थानीय लोगों का कहना था कि वे दशकों से इस स्थान पर रह रहे हैं और अचानक की गई कार्रवाई से वे बेघर हो गए हैं।
स्टेशनपारा क्षेत्र में लंबे समय से बड़ी संख्या में परिवार अवैध रूप से बसे हुए थे। रेलवे ने आज कुल 25 अतिक्रमण हटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। कार्रवाई के बाद कई परिवार बेघर हो गए, जिन्हें अस्थायी रूप से मंडी परिसर में ठहराया गया है। शहर का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री है इस बीच छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित