नयी दिल्ली/हैदराबाद , जनवरी 05 -- रेलवे ने डिजिटल भुगतान और यात्रियों की सुविधा बढ़ावा देने के लिए रेलवन मोबाइल एप्लिकेशन के ज़रिए बुक किए गये अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट पर तीन प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।

रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यूनीवार्ता को बताया कि यह छूट 14 जनवरी से 14 जुलाई तक आर-वॉलेट को छोड़कर सभी डिजिटल भुगतान तरीकों से किए गए ट्रांजेक्शन पर मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि रेलवन एक ऑल-इन-वन यात्री सेवा ऐप है जो अनारक्षित और आरक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, शिकायत निवारण और ई-कैटरिंग जैसी सुविधाओं को एकीकृत करें करता है। भारतीय रेलवे ने हाल ही इस ऐप को लॉन्च किया था।

रेलवन ऐप से यात्री घर बैठे आसानी से यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं और लंबी कतारों में खड़े हुए बिना ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। डिजिटल भारत पहल के तहत यह ऐप यूपीआई ऐप्स, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य सहित कई कैशलेस भुगतान के तरीके को सहयोग करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित