नोएडा , अक्टूबर 26 -- रेल मंत्रालय की नवरत्न कंपनी रेलटेल राजधानी से सटे नोएडा में एक डेटा सेंटर स्थापित करेगी।
रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यहां इस केंद्र की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "मैं नोएडा में 10 मेगावाट का डेटा सेंटर बनाने के लिए रेलटेल टीम की तारीफ़ करता हूँ। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के अनुकूल है। यह घरेलू डेटा सेंटर भारत की डेटा लोकलाइज़ेशन ज़रूरतों को पूरा करने और नेशनल डेटा सिक्योरिटी को मज़बूत करने में मदद करेगा।"दस मेगावाट वाले इस केंद्र को टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (टीईईसीएल) के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर रेलटेल के मुख्य महाप्रबंधक (सीएमडी) संजय कुमार , निदेशक (वित्त) वी रामा मनोहर राव, निदेशक/पीओएम श्री मनोज टंडन, निदेशक/एनपीएम यशपाल सिंह तोमर, निदेशक/एनपीएम, पराग कुमार गोयल, पीईडी/एंटरप्राइज बिजनेस, अंकित सरैया, टेक्नो इलेक्ट्रिक के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और रेलटेल तथा टीईईसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सत्रह हजार स्क्वायर मीटर में फैले रेलटेल का यह सेंटर नोएडा के फेज़ 2 में बनेगा, जो उत्तर प्रदेश के डिजिटल एवं औद्योगिक गलियारे में तेज़ी से विकसित हो रहा औद्योगिक केंद्र है। इस डेटा केंद्र में आधुनिक औद्योगिक मापदंडों का पालन किया जाएगा। यह केंद्र होस्टिंग (शेयर्ड और डेडिकेटेड), को-लोकेशन, मैनेज्ड सर्विसेज़ जैसी कई तरह की सेवाएं मुहैया कराएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित