भरतपुर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में धौलपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर शनिवार को चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी।

रेलवे पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुर्रेदा गांव निवासी गौरव (18) के रूप में हुई है। गौरव दिल्ली में मजदूरी करता था और शनिवार को अपने घर लौट रहा था। धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंचने के दौरान गौरव का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से गौरव ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित