भरतपुर , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ियों में यात्रियों के कीमती मोबाइल चुराने वाले एक बदमाश को राजस्थान में सवाई माधोपुर में राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रेलवे पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामअवतार उर्फ सुदामा (27) से डेढ़ासरावा एक्सप्रेस के कोच से चुराया गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपी को रेलवे न्यायालय, कोटा में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित