मुंबई , दिसंबर 05 -- रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखी गयी और बैंकिंग में तरलता बढ़ाने के उपायों की घोषणा से सार्वजनिक बैंकों के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गयी।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे तत्काल प्रभाव से 5.25 प्रतिशत करने की घोषणा की। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की जानकारी दी।
सुबह शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन रेपो दर कम करने की घोषणा के बाद प्रमुख सूचकांक हरे निशान में पहुंच गये।
सेंसेक्स 447.05 अंक (0.52 प्रतिशत) की बढ़त में 85,712.37 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी गिरावट में खुलने के बाद 152.70 अंक यानी (0.59 प्रतिशत) चढ़कर 26,186.45 अंक पर पहुंच गया।
मझौली कंपनियों में भी लिवाली रही जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.76 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, स्मॉलकैप-100 0.57 प्रतिशत टूट गया।
बैंकिंग तंत्र में नकदी उपलब्धता बढ़ाने के उपायों की घोषणा के बाद बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। आईटी, ऑटो, धातु और रियलिटी समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और फार्मा समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे।एनएसई में जिन 3,192 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें से 1,331 के शेयर बढ़त में और 1,769 के गिरावट में रहे जबकि अन्य 92 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित बंद हुए।
सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 2.46 प्रतिशत चढ़ा। बजाज फिनसर्व में 2.24 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस में 1.89 प्रतिशत की तेजी रही। मारुति सुजुकी का शेयर 1.75 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1.68, एलएंडटी का 1.33, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 1.23 और इंफोसिस का 1.14 प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
हिंदुस्तान यूनीलिवर में 3.51 प्रतिशत की गिरावट रही। इटरनल में 1.15 प्रतिशत की गिरावट रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सनफार्मा और ट्रेंट के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए। वैश्विक स्तर पर एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70 फीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 0.58 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, जापान का निक्केई 1.05 प्रतिशत टूट गया। यूरोपीय बाजारों में बीच कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.88 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत की बढ़त में था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित