मुरैना , नवंबर 20 -- मध्यप्रदेश के मुरैना कलेक्टर ने चंबल नदी से अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन करने पर रेत माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को कल अनुभाग जौरा के भ्रमण के दौरान कस्बे में अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियां जाती हुई दिखी तो उन्होंने अपने काफिले के साथ उनका पीछा किया और उनकी जांच की। ट्रॉली में चंबल नदी की रेत मिली। कलेक्टर ने दोनों ट्रालियों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार केएस मिल चौराहे पर अवैध रेत की मंडी लगने से वहां जाम लगने जैसी स्थिति की शिकायत लोगों ने कलेक्टर से की। कलेक्टर के निर्देश पर आज सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केएस मिल चौराहे पर अचानक घेराबंदी कर अवैध रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियां जप्त की हैं, जबकि दो चालक ट्रालियों को लेकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से रेत के अवैध कारोबार से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़ी गईं ट्रैक्टर ट्रालियों की सूचना अगली कार्रवाई के लिए वन विभाग को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित