मुरैना , नवंबर 18 -- मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाने में पदस्थ डायल 112 वाहन के चालक देवदत्त माहेश्वरी की रेत माफिया द्वारा सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

जानकारी के अनुसार, देवदत्त माहेश्वरी इन दिनों अपने निजी भवन का निर्माण कार्य कर रहे हैं। बताया गया है कि उन्होंने भवन निर्माण के लिए अवैध रूप से संचालित एक रेत मंडी से रेत की ट्राली मंगवाई थी। जब रेत कारोबारी ने उनसे पैसे मांगे, तो माहेश्वरी ने यह कहते हुए भुगतान करने से मना कर दिया कि रेत अवैध है। ट्रैक्टर चालक बिना पैसे लिए वापस लौट गया और मौके की तलाश में रहा।

सोमवार को जब देवदत्त माहेश्वरी दोबारा रेत लेने पहुंचे, तो घात लगाए बैठे रेत माफिया के लोगों ने उन्हें स्कूटी से नीचे खींचकर गिरा दिया और फिर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समय यह पिटाई हो रही थी, ठीक उसी समय घटनास्थल के पास सिविल लाइंस थाने की डायल 112 गाड़ी खड़ी थी, लेकिन किसी ने भी चालक को बचाने का प्रयास नहीं किया। बताया गया है कि घटना के समय देवदत्त माहेश्वरी ऑफ-ड्यूटी थे, जबकि गाड़ी पर कोई अन्य चालक ड्यूटी पर था। यह भी सूचना है कि उसे पहले से पता था कि माहेश्वरी ने रेत के पैसे नहीं दिए थे, जिसके चलते रेत माफिया ने यह हमला किया। घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित