उमरिया , अक्टूबर 6 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 27 सितंबर को अवैध रेत उत्खनन रोकने के दौरान वनरक्षक पर रेत माफिया द्वारा किया गया प्राणघातक हमला और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, वन विभाग ने अब अवैध रेत परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टरों की तलाश और जप्ती के लिए विशेष टीम बनाई है।
वन विभाग के एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि चंदिया वन परिक्षेत्र के सलैया रिजर्व फॉरेस्ट में रेत माफिया ने वनरक्षक रमाशंकर चौधरी पर हमला किया था। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अवैध रेत खनन और परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर और ट्रालियां अभी तक जप्त नहीं हो सकीं।
इस कारण वन विभाग ने 3 रेंजर्स और 50 से अधिक कर्मचारियों को शामिल करते हुए सघन तलाशी और जप्ती कार्यवाही के लिए विशेष टीम बनाई है। जप्त किए गए ट्रैक्टर और ट्रालियों को विभाग राजसात करने की कार्यवाही करेगा।
एसडीओ ने कहा कि 27 सितंबर को वन विभाग द्वारा अवैध उत्खनन रोकने पर रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राली सहित फरार हो गया था, और अब विभाग उनकी तलाश में पुलिस सहयोग से सक्रिय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित