नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद भवन परिसर में पालतू कुत्ते काे लेकर दिये गये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि इस तरह का बयान कांग्रेसी नेताओं की हताशा और उनके स्तर को दर्शाता है।
गाैरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन (सोमवार) को कांग्रेस संसद सदस्य रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को संसद में लेकर आयीं थीं और पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा " यह सीधा है और काटता नहीं है, काटते तो संसद के अंदर बैठे और सरकार चलाने वाले लोग हैं।"श्री पात्रा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस सांसद ने ऐसा बयान देकर संसद सदस्यों और यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों बहुत अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च मंदिर होता है जिसकी अपनी एक गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा है। संसद के अंदर चाहे वो सांसद हो या सफाई कर्मचारी हो, सभी की प्रतिष्ठा होती है, क्योंकि हम सब किसी न किसी तरीके से जनता से जुड़े हुए हैं। यह सदन की गरिमा को भंग करने का प्रयास है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित