विजयवाड़ा , नवंबर 02 -- आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को पूर्व मंत्री जोगी रमेश की गिरफ्तारी की निंदा की।

श्री रेडी ने कहा, " श्री चंद्रबाबू नायडू, आप नकली शराब कारखानों के मामले में सीधे तौर पर पकड़े गए हैं। अपने गलत कामों से बचने के लिए, आपने हमारी पार्टी के पिछड़ा वर्ग नेता एवं पूर्व मंत्री जोगी रमेश की अवैध और अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी का सहारा लिया है। यह पूरी तरह से अवैध गिरफ्तारी है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ।"उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों से सरकार, प्रशासन, पुलिस तंत्र और आबकारी व्यवस्था, सभी श्री नायडू के नियंत्रण में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित