भोपाल , जनवरी 12 -- भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा भोपाल की रविवार को आयोजित बैठक में आगामी सेवा कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सोसायटी द्वारा समाजसेवा को और अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वामी विवेकानंद सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम सेवा बस्ती के बच्चों के लिए शासकीय विद्यालय मीरा नगर एवं शासकीय माध्यमिक शाला नीलबड़ में आयोजित किया जाएगा।
प्रबंध समिति ने जिले में सघन सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया, जिसके अंतर्गत अजीवन एवं संरक्षक सदस्य बनाए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक माह नियमित रूप से दो बार चिकित्सीय शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि 23 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर महाविद्यालयों में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा भोपाल द्वारा चिकित्सा शिविरों के माध्यम से निशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित