नयी दिल्ली , दिसम्बर 02 -- दिल्ली के उपराजयपाल वीके सक्सेना एवं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को यहाँ पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 'डिजास्टर रेडी स्कूल कैंपेन' का शुभारंभ किया।

श्री सक्सेना ने इस कार्यक्रम को बच्चों को सुरक्षित और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकल्प बताया और कहा कि वर्तमान समय में इसकी विशेष आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सिस्मिक ज़ोन-4 में स्थित होने के कारण भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील है और आग, हीट वेव, जलभराव आदि जैसे जोखिम इसे और भी चुनौतीपूर्ण बनाते हैं। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'ज़ीरो कैजुअल्टी' विज़न और उनके ग्लोबली मान्यता प्राप्त '10-पॉइंट्स एजेंडा' के अनुरूप बताया, जिसमें जोखिम प्रबंधन, सामुदायिक लचीलापन, तकनीक आधारित अर्ली वार्निंग और संस्थागत स्तर पर आपदा तैयारी जैसे पहलू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को दिल्ली के सभी साढ़े पांच हजार स्कूलों में सेफ्टी ऑडिट के माध्यम से दिशा-निर्देशों के पालन को सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बच्चों को इस अभियान का 'ब्रांड एंबेसडर' बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भी युवा पीढ़ी को देश का वास्तविक ब्रांड एंबेसडर मानते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में जिस तरह बच्चों ने अपने माता-पिता को गंदगी न फैलाने की सीख दी थी, उसी तरह अब ये बच्चे अपने परिवार और समाज को आपदा सुरक्षा की संस्कृति सिखाएंगे। उन्होंने भूकंप के दौरान बच्चों को 'ड्रॉप, कवर और होल्ड' तकनीक तथा 'प्रेज़ेंस ऑफ माइंड' की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि भूकंप अचानक आने वाली स्थिति है जिसमें त्वरित और सही प्रतिक्रिया बेहद जरूरी होती है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा को दैनिक आदतों का हिस्सा बनाने और तैयारी को एक सतत अभ्यास के रूप में अपनाने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को समाज में जागरूकता फैलाने का प्रमुख माध्यम बताया और विश्वास जताया कि 'सेफ्टी एंबेसडर' बनकर वे अपने परिवार और समुदाय को भी जागरूक कर सकेंगे, जिससे यह अभियान स्कूलों और कार्यालयों से आगे बढ़कर आम जनता तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और हर क्षेत्र में रोल मॉडल बनना हमारा दायित्व है। दिल्ली सरकार बुनियादी ढांचे, प्रशिक्षण और जागरूकता के हर स्तर पर निरंतर प्रयास करते हुए सुरक्षित और आपदा-तत्पर विद्यालय वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा की आज हम सब एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी हो रहे हैं जो न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए एक दूरदर्शी शुरुआत है। जिस प्रकार दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो स्थापित कर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कैपिटल बनने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है, उसी प्रकार आज स्कूलों को 'डिजास्टर रेडी कैपिटल' बनाने की दिशा में एक बड़े संकल्प के अभियान की शुरुआत हुई है।

श्री सूद ने कहा कि सरकार यह अभियान दिल्ली के सभी सरकारी, एनडीएमसी, एमसीडी, प्राइवेट स्कूलों में पहुंचाने के लिए तत्पर है। छह शैक्षिक जिलों में लाखों छात्र, प्राचार्य, वॉलंटियर्स, डीडीएमए के फायर सर्विस, सिविल डिफेन्स, आपदा मित्र मिलकर इसे सफल बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केवल स्मार्ट स्कूल्स ही नहीं बनाएंगे बल्कि सेफ़ स्कूल्स भी बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित