नयी दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आसपास भी सफाई रखने की आदत विकसित करने का आग्रह करते हुए कहा है कि सभी को श्रमदान में भागीदार बनना चाहिए।
श्रीमती गुप्ता ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर "एक दिन - एक घंटा - एक साथ श्रमदान" कार्यक्रम के अंतर्गत यहाँ चाँदनी चौक स्थित दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा " चांदनी चौक हमारी धरोहर है। त्योहारों के समय धार्मिक स्थलों की रौनक यहां और बढ़ जाती है। ऐसे समय सफाई और बेहतर रखरखाव और भी आवश्यक हो जाता है।"उन्होंने कहा " जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी अपनत्व और जिम्मेदारी से हमें अपने बाज़ारों और सड़कों को भी स्वच्छ रखना होगा।आइए, स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।" उन्होंने कहा कि यह श्रमदान केवल सफाई का अभियान ही नहीं , बल्कि महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाने तथा दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम जन तक सम्मान और सुविधा पहुंचाने के विचार को जीवन में उतारने का संकल्प था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित