नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि कोई भी नागरिक भूखा न सोए।

श्रीमती गुप्ता ने यहाँ तिमारपुर में 'अटल कैंटीन' का शिलान्यास करने के बाद कहा कि इसी लक्ष्य के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन, 25 दिसंबर को पूरी दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू की जाएंगी, जहां जरूरतमंद लोगों को मात्र पाँच रुपये में ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने झुग्गी बस्तियों की दशकों पुरानी उपेक्षा का उल्लेख करते हुए बताया कि बीते वर्षों में झुग्गी बस्तियों की मूलभूत जरूरतों की ओर पिछली सरकार ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार ने पहली बार झुग्गी क्षेत्रों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में सड़क, नाली, शौचालय, पार्क, आरोग्य मंदिर और सामुदायिक सुविधाओं का विकास तेज़ी से किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम झुग्गी तोड़ने नहीं, बल्कि झुग्गियों में रहने वाले हर परिवार को सम्मानजनक जीवन और सभी सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है। केंद्र सरकार के विज़न के अनुरूप प्रत्येक गरीब परिवार को पक्की छत, शौचालय, रसोई, स्नानघर और गैस सुविधा देने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि अटल कैंटीन का यह शिलान्यास समारोह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सिद्धांत को समर्पित है। इसका उद्देश्य विकास की सुविधा सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष में 100 अटल कैंटीन 100 करोड़ रुपये के बजट के साथ चलेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह योजना सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं, स्थानीय महिलाओं और गिग वर्कर्स डिलीवरी कर्मियों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ रोजगार भी प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित