नयी दिल्ली , नवंबर 19 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली को 'स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त' बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए बुधवार को नजफगढ़ ड्रेन ( पुराना नाम साहिबी नदी) के पास स्थित रोड नंबर- 41 का निरीक्षण किया।

श्रीमती गुप्ता ने नजफगढ़ ड्रेन के आसपास कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे शुभम/आरबीआई ब्लॉक, आउटर रिंग रोड, मीरा बाग सेवा बस्ती, सोनिया कैंप, पश्चिम पुरी क्रॉसिंग का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों तथा स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास और स्वच्छता संबंधी कार्यों को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को ड्रेन के किनारे दीवार निर्माण के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि लोग उसके किनारे कचरा न फेंक सकें। उन्होंने इन स्थानों पर हरित क्षेत्र विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण हो और पर्यावरण में सुधार हो सके। कई स्थानों पर कूड़ा जमा होने पर मुख्यमंत्री ने नाराज़गी व्यक्त की और संबंधित विभागों को कूड़े के उचित तथा नियमित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनधिकृत डंपिंग रोकने के लिए निगरानी और सख्ती बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने सेवा बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में झुग्गीवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं जैसे सड़क निर्माण, बिजली के खंभों की कमी, नाली की सफाई और शौचालयों की उपलब्धता को सुना। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और आवश्यक स्थानों पर जल्द से जल्द शौचालयों के निर्माण का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो, पेड़ों को काटने के बजाय उन्हें उचित तरीके से ट्रांसप्लांट किया जाए। धूल प्रदूषण कम करने के लिए उन्होंने वॉल-टू-वॉल रोड कंस्ट्रक्शन को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया, ताकि सड़कों के किनारों पर मिट्टी उड़ने की समस्या समाप्त हो सके। बेसहारा पशुओं की स्थिति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को बेसहारा पशुओं के लिए सुरक्षित व्यवस्था, प्रभावी निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त बनाना उनकी सरकार का संकल्प है। जनता की समस्याओं का समाधान स्थल पर जाकर करना उनकी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित