जेद्दा/नयी दिल्ली , दिसंबर 09 -- दिग्गज अभिनेत्री रेखा को जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान मुजफ्फर अली की क्लासिक फिल्म 'उमराव जान' (1981) के नयी बहाली वाली फिल्म के अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर पर रेड सी ऑनरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

फेस्टिवल के इंस्टाग्राम ने रेखा के भाषण का एक वीडियो साझा किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, "हमें महान रेखा से सुनने का सम्मान मिला, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक दुर्लभ और अविस्मरणीय पल। उनकी उपस्थिति ने पूरे हॉल को रोशन कर दिया क्योंकि उन्होंने भारतीय सिनेमा की पीढ़ियों को आकार देने वाले अपने शानदार करियर पर विचार साझा किए।"पोस्ट में यह भी बताया गया कि यह सम्मान फेस्टिवल के ट्रेजर्स प्रोग्राम के तहत बहाल की गई इस क्लासिक फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ हुआ, जिसमें निर्देशक मुजफ्फर अली भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित