देहरादून , अक्टूबर 01 -- उत्तराखंड के देहरादून में केदारपुरम स्थित राजकीय बालिका निकेतन में बुधवार को राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नवरात्र के पावन अवसर पर कन्याओं का पूजन किया और उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।
श्रीमती आर्या ने कहा कि कन्याओं में माँ दुर्गा का साक्षात् स्वरूप दिखाई देता है। उनके चरण पखारते ही उनके अपने मन को अपार शांति मिली। उन्होंने कहा कि सच्ची दुर्गा पूजा यही है, नारी शक्ति का सम्मान और बेटियों के प्रति स्नेह।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित