लंदन , अक्टूबर 05 -- ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि रूसी उपग्रह ब्रिटिश सैन्य उपग्रहों पर साप्ताहिक आधार पर नजर रख रहे हैं।
मेजर जनरल पॉल टेडमैन ने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में रूस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रूस हर हफ्ते ब्रिटेन के सैन्य उपग्रहों को जमीनी प्रणालियों से जाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, "उनके पास ऐसे पेलोड हैं जो हमारे उपग्रहों को देख सकते हैं और उनसे जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं।"जनरल टेडमैन ने कहा कि ब्रिटेन के सैन्य उपग्रहों में काउंटर-जैमिंग तकनीकें लगायी गयी हैं। उन्होंने कहा, "लेकिन हम देख रहे हैं कि रूस हमारे उपग्रहों को लगातार जाम कर रहा है।" जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कितनी बार किया गया तो उन्होंने कहा यह "हर हफ्ते" किया गया है। श्री टेडमैन ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया था और रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से इस तरह की गतिविधियां आक्रामक रूप से बढ़ गयी है।
उल्लेखनीय है कि जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने पिछले महीने रूस पर इसी प्रकार का आरोप लगाते हुए कहा था कि रूस उनकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपग्रहों पर नजर रख रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित