दावोस , जनवरी 22 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने गुरुवार को कहा कि रूस-यूक्रेन विवाद खत्म करने के उद्देश्य से बातचीत में काफी तरक्की हुई है।
श्री विटकॉफ ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के समानांतर चल रहे कार्यक्रम दावोस यूक्रेनी ब्रेकफास्ट में कहा, "इसे (युद्ध को) खत्म करने का समय आ गया है। मुझे लगता है कि हम यह कर लेंगे।"अमेरिकी मीडिया के अनुसार, श्री विटकॉफ और श्री ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिये मॉस्को जा सकते हैं। क्रेमलिन ने भी बैठक की पुष्टि की है।
यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव रुस्तम उमरोव ने टेलीग्राम पर कहा कि उन्होंने डब्ल्यूईएफ के दौरान श्री विटकॉफ और श्री कुशनर से मुलाकात की, जिसमें सुरक्षा गारंटी के साथ-साथ युद्ध के बाद पुनर्निर्माण और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित