मास्को/कीव , जनवरी 01 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए शांति समझौता 90 प्रतिशत तैयार हो चुका है और यह संधि शांति, यूक्रेन और यूरोप का भाग्य तय करेगी।

श्री ज़ेलेंस्की नये साल की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनकी बातचीत काफी सकारात्मक माहौल में हुई और समाधान करीब दिख रहा है, क्योंकि श्री ट्रम्प ने यूक्रेन को 15 साल की सुरक्षा की पेशकश की है। गौरतलब है कि श्री जेलेंस्की हाल में अमेरिका गये थे। उन्होंने हालांकि यह साफ नहीं किया उस सुरक्षा में वास्तव में क्या शामिल होगा, क्योंकि उन्होंने साफ तौर पर ज़मीन पर किसी भी सैनिक की मौजूदगी से इनकार कर दिया है। हालांकि, 29 दिसंबर को नोवगोरोड में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ठिकाने पर यूक्रेन द्वारा किए गये हमले के बाद रूस का रुख इतना आशावादी नहीं रहा है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि इस हमले ने रूस को शांति समझौते पर अपने रुख पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित