मास्को , नवंबर 15 -- रूस के पर्म क्षेत्र में एक छोटी यात्री बस और ट्रक में टक्कर होने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
रूस की तास न्यूज एजेंसी ने ने शुक्रवार को क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना आर-243 कोस्त्रोमा-शार्या-किरोव-पर्म सड़क के 55 किलोमीटर दूर पर हुई। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
क्षेत्रीय जाँच समिति के अनुसार, प्रारंभिक जाँच से संकेत मिलता है कि मिनी बस विपरित दिशा में चली गयी और ट्रक से टकरा गयी।
समिति ने बताया कि मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित