अलवर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ कफनवाड़ा गांव का 22 वर्षीय छात्र अजीत चौधरी रूस में पिछले छह दिनों से लापता है।

परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को अजीत के परिजन और ग्रामीण एक बार फिर अलवर स्थित केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के आवास पर पहुंचे और अजीत की तलाश में मदद की गुहार लगाई ।

श्री यादव ने परिवार को भरोसा दिलाया कि अजीत की तलाश रूस में जारी है और वहां की एजेंसियों से लगातार संपर्क बनाये रखा गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है, और जल्द ही कोई ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है। श्री यादव ने परिवार को बताया कि सोमवार को दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से परिजनों की मुलाकात करायी जायेगी, जिसमें वह स्वयं भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले में रूसी अधिकारियों से लगातार संवाद में है ताकि अजीत का शीघ्र पता लगाया जा सके।

गोविंदगढ़ के प्रधान गोपाल चौधरी ने बताया कि आज छठे दिन भी अजीत का कोई अता-पता नहीं है। उसके पिता रूपसिंह ने तीन बीघा जमीन बेचकर उसे डॉक्टर बनने के सपने के साथ रूस पढ़ने भेजा था, लेकिन अब वहां के कॉलेज की ओर से भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। परिजनों ने बताया कि वे पहले भी श्री यादव से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अब तक कॉलेज या वहां की पुलिस से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। अजीत चौधरी वर्ष 2023 के अक्टूबर में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए रूस के बक्सिर स्टेट यूनिवर्सिटी गया था। दीपावली के दिन नदी किनारे उसका मोबाइल, जैकेट और जूते मिले थे, जिसके बाद से वह लापता है। परिवार लगातार भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित