न्यूयॉर्क , नवंबर 08 -- संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वसीली नेबेंज़िया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपके फिर परमाणु परीक्षण करने संबंधी बयान को 'गंभीर चिंता' का विषय करार दिया है।

श्री ट्रंप के बयान के हालांकि पूरे निहितार्थ अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन दुनिया भर में श्री ट्रंप के बयान पर आशंका व्यक्त की जा रही है।

श्री नेबेंज़िया ने रूस की समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती से कहा, " नयी क्रूज़ मिसाइलों और परमाणु-सक्षम पानी के नीचे के हथियारों के हमारे परीक्षण के जवाब में, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। यह एक गंभीर बयान है। इसके परिणाम अभी अज्ञात हैं।"उन्होंने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलायी है, जिसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि ऐसे बयानों को 'गंभीरता' से लिया जाना चाहिए।

श्री नेबेंज़िया ने कहा, " हमें ऐसे घटनाक्रम के लिए तैयार रहना चाहिए।"पिछले हफ़्ते, श्री ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने रक्षा विभाग को परमाणु परीक्षण के लिए प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है, उन्होंने अन्य देशों की परीक्षण गतिविधियों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका के लिए भी उनके साथ तालमेल बनाये रखना 'उचित' है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित