, Nov. 2 -- मास्को, 02 नवंबर (वार्ता/सिन्हुआ) रूस ने बंदरगाह शहर सेवेरोद्विंस्क में एक नई परमाणु पनडुब्बी खाबरोवस्क का जलावतरण किया है। यह जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दी।
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि परमाणु पनडुब्बी का जलावतरण समारोह जेएससी प्रोडक्शन एसोसिएशन सेवमाश में आयोजित किया गया जो एक प्रमुख रूसी जहाज निर्माण उपक्रम है।
विज्ञप्ति के अनुसार, पानी के अंदर काम करने वाले हथियारों और रोबोटिक प्रणालियों से सुसज्जित यह पनडुब्बी रूस को महासागरों में अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में सक्षम बनाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित