मॉस्को , नवंबर 02 -- रूस ने कैरिबियाई क्षेत्र में मादक पदार्थ विरोधी अभियानों के दौरान अत्यधिक सैन्य बल का प्रयोग करने के लिए अमेरिका की कड़ी निंदा की है।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने शनिवार को कहा कि इस तरह की कार्रवाई अमेरिकी एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून दोनों का उल्लंघन करती हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को कई देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा मान्यता प्राप्त है जिनमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क भी शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित