मॉस्को , दिसंबर 04 -- रूस ने लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म 'रोब्लॉक्स' पर आतंकवाद को जायज ठहराने और बच्चों को एलजीबीटी-संबंधित कंटेंट परोसने के आरोप में इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
रूसी मीडिया ने देश की मीडिया नियामक एजेंसी रोस्कोमनादज़ोर के हवाले से कहा कि रोब्लॉक्स हिंसक अपराधों के आह्वानों में भी शामिल रहा है। बयान में कहा गया कि यह गेमिंग प्लेटफॉर्म ऐसे असभ्य कंटेंट से भर गया था जो बच्चों के 'आध्यात्मिक और नैतिक विकास पर' नकारात्मक असर डाल सकता है।
रोस्कोमनादज़ोर ने कहा कि आतंकवादी हमलों और सट्टेबाज़ी की नकल करने वाले कई दृश्य अक्सर रोब्लॉक्स में पाये गये हैं। उधर रोब्लॉक्स के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी किसी देश के स्थानीय कानूनों और नियमों का सम्मान करती है। कंपनी का मानना है कि रोब्लॉक्स सीखने, रचनात्मक बनने और भावपूर्ण संबंध बनाने के लिये सभी को एक सकारात्मक मंच देता है।"यूरोन्यूज़ को भेजे गये बयान में उन्होंने कहा , "हम सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं। हमारे मंच पर नुकसानदायक कंटेंट की रोकथाम के लिये मज़बूत सुरक्षा मानक तैयार किये गये हैं।"रोस्कोमनादज़ोर ने कहा कि इस मंच पर बच्चों के यौन शोषण और इससे जुड़ी तस्वीरें साझा किये जाने की भी रिपोर्ट है। इससे पहले तुर्किए, ईरान और चीन भी बच्चों की सुरक्षा की चिंता ज़ाहिर करते हुए रोब्लॉक्स को बैन कर चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित