मास्को , अक्टूबर 18 -- रूस के बश्कोर्तोस्तान क्षेत्र के प्रमुख रेडी खाबिरोव ने बताया कि रूसी शहर स्टर्लिटामक स्थित अवांगार्ड संयंत्र में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है।

श्री खाबिरोव ने कहा, "स्टर्लिटामक के अवांगार्ड में शुक्रवार को एक गंभीर आपात स्थिति उत्पन्न हुई। इस संयंत्र में विस्फोटक पदार्थों का कारोबार होता है। एक शक्तिशाली विस्फोट के परिणामस्वरूप एक इमारत नष्ट हो गई और तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें सभी महिलाएं हैं।" उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद बचावकर्मी सभी पीड़ितों को घटनास्थल से दूर ले गये हैं।

श्री खाबिरोव ने कहा कि फैक्ट्री मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। कंपनी पीड़ितों को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित