माॅस्को , जनवरी 01 -- रूस के खेरसॉन क्षेत्र में एक कैफे और होटल पर तीन यूक्रेनी ड्रोन हमले में 24 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हैं।
गवर्नर व्लोदोमिर साल्दो ने गुरुवार तड़के टेलीग्राम पर लिखा, " दुश्मन ने एक ऐसी जगह पर लक्षित ड्रोन हमला किया जहाँ नागरिक नये साल का जश्न मना रहे थे। तीन यूएवी ने खोरली में काला सागर तट पर एक कैफे और एक होटल पर हमला किया।"प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार इन हमलों में 24 लोग मारे गये और 50 से अधिक लोग हैं और हैं। है। ड्रोन हमलों में कई लोग जिंदा जल गये और एक बच्चे की भी मौत हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित