मॉस्को , अक्टूबर 06 -- रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने रात भर में 251 यूक्रेनी ड्रोन और यूएवी को नष्ट किया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि कल रात से अब तक वायु रक्षा चेतावनी प्रणाली ने 251 यूक्रेनी फिक्स्ड-विंग मानवरहित हवाई वाहनों और ड्रोन को रोका और नष्ट किया। इनमें से 40 सिर्फ क्रीमिया गणराज्य में मार गिराये गये।
बयान में कहा गया कि कुर्स्क के हवाई क्षेत्र में 34, बेलगोरोद क्षेत्र में 30, निज़नी नोवगोरोड क्षेत्र में 20, वोरोनिश क्षेत्र में 17, क्रास्नोडार क्षेत्र में 11, ब्रांस्क और तुला में आठ-आठ यूएवी और ड्रोन मार गिराये गये।
इसके अलावा चार यूएवी को रियाज़ान क्षेत्र में, दो को व्लादिमीर, इवानोवो, कलुगा, तांबोव और ओरयोल क्षेत्रों में मार गिराया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित