मॉस्को , दिसंबर 18 -- रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस की इच्छा हमेशा अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बातचीत को सामान्य बनाने तथा कैरेबियन क्षेत्र में स्थिति को शांत करने के लिए कदम उठाने की रही है।

मंत्रालय ने गुरूवार को कहा, ''हम दोनों देशों के बीच बातचीत को सामान्य बनाने का लगातार समर्थन करते हैं। हमें विश्वास है कि स्थिति को स्थिर और शांत करने तथा मौजूदा समस्याओं एवं मतभेदों के समाधान की दिशा में अंतरराष्ट्रीय कानूनी मानदंडों का सम्मान करते हुए कदम उठाया जायेगा।"मंत्रालय ने यह भी कहा कि अमेरिका लगातार और जानबूझकर वेनेजुएला के आसपास तनाव बढ़ा रहा है। उसने कहा कि एकतरफा फैसले जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मालवाहक जहाजों के आवागमन के लिये खतरा पैदा करते हैं वे इस समय चिंता का सबब बन रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित