मॉस्को , जनवरी 04 -- रूस के सरकारी परमाणु ऊर्जा निगम 'रोसाटॉम' के महानिदेशक एलेक्सी लिखाचेव ने कहा है कि रूस की महत्वाकांक्षा 2030 तक परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अंतरिक्ष इंजन का एक नमूना तैयार करने की है।
श्री लिखाचेव ने 'रूस 24' टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि साथ ही इस साल देश में दो गीगाफैक्ट्रियां भी खोली जाएंगी। उन्होंने कहा, "चंद्र स्टेशन और मेगावाट-श्रेणी के रॉकेट इंजन पर काम करने के लिए 'रोस्कोस्मोस' (रूसी अंतरिक्ष एजेंसी) के साथ हमारी साझेदारी अंतरिक्ष खाेज को आगे बढ़ाने में परमाणु ऊर्जा की भूमिका को दर्शाती है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाले एक अंतरिक्ष इंजन का एक प्रोटोटाइप 2030 तक तैयार होने की पूरी उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित